क्रेशर संचालक की दबंगई: किसान के खेत मे पानी भरने से फसल खराब हुई, शिकायत की तो कट्टा अड़ाकर दी धमकी

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थानांतर्गत ग्राम दबरा से है जहां वेदप्रकाश शर्मा के क्रेशर से निकलने वाला पानी कृषक पंजाब सिंह यादव उम्र 24 निवासी दबरा के खेत में भर गया, जिससे खेत में खड़ी मूंगफली की फसल खराब हो गई। किसान ने इस बात का विरोध जताते हुए क्रेशर के स्टाफ को कहा कि क्रेशर के पानी से उसकी फसल खराब हो गई। इस पर क्रेशर संचालक और स्टाफ ने उसे वहां से भगा दिया। मामले की शिकायत किसान द्वारा पुलिस को दर्जकराई गई।
जिसके बाद क्रेशर का मुनीम विजय रावत उसके घर पर पहुंचा और उसकी कनपटी पर कट्टा अड़ाकर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर आगे से शिकायत दर्ज कराई तो तुझे मार कर फेंक देंगे। पीड़ित ने अपनी बुजुर्ग मां के साथ शुक्रवार को एक बार फिर से दिनारा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की, परंतु पुलिस ने सिर्फ अदम चैक काटते हुए अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि अगर उसे भविष्य में कुछ होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी, क्योंकि क्रेशर संचालक द्वारा नियमों को अव्हेलना के बावजूद भी उस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है।