शिवपुरी

कोलारस सहकारी बैंक गबन के आरोपी व्रन्दावन में पंडित का भेष बदलकर रह रहे थे, 3 वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। विगत तीन वर्षों से फरार चल रहे सहकारी बैंक गबन के आरोपी मुकेश पाराशर पुत्र जगदीश पाराशर व गगन पाराशर पुत्र मुकेश पाराशर निवासीगण राही की पौर रामेश्वर धाम मन्दिर कोलारस को बसेरा कालोनी वृन्दावन जिला मथुरा से गिरफ्तार किया जहां पर फरार आरोपीगण काफी लम्बे समय से भेस बदलकर पंडित का रूप धारण कर छिपे हुए मिले।

ज्ञातव्य हो कि बैंक शाखा कोलारस में 80.56 करोड़ का गवन तत्कालीन बैंक कैशीयर राकेश पाराशर द्वारा किया गया था। कैशीयर राकेश पाराशर द्वारा गवन की राशि को प्रथम तय 24 व्यक्तियों के खाते में अंतरित की गई थी उसके पश्चात् 24 व्यक्तियों द्वारा 169 लोगों के खातों में राशि पुनः अंतरित की गई।

जिला सहकारी बैंक मर्यादित शिवपुरी की शाखा कोलारस में 80.56 करोड रूपए की राशि का गबन हुआ है, जिसमें मुख्य आरोपी राकेश पाराशर पुत्र स्व. जगदीश पाराशर है। मुख्य आरोपी राकेश पाराशर के विरूद्ध दाण्डिक प्र.क्र.386/21 में पाराशर के साथ अन्य आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 409 में दाण्डिक कार्यवाही जारी है।

इसी क्रम में दाण्डिक प्रकरण में राकेश पाराशर एवं अन्य के विरूद्ध आईपीसी की धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120बी में दाण्डिक कार्यवाही प्रचलित है। उक्त व्यक्तियों में महेन्द्र भार्गव, मुकेश कुमार, राधेश्याम शर्मा, सुमनलता पारीक, सलीम खान, रेखा ओझा, रवि रजक, राकेश पाराशर, राधारमण पारीक, मुकेश कुमार, गिर्राजधरण पारीक, चंद्रप्रकाश ओझा, देवेन्द्र शर्मा, अंजलि शर्मा, महावीर प्रसाद जैन, सराफत, सुनील सैन, संस्था पचावली एवं लछमन लाल कुशवाह शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!