कोर्ट रोड़ मंडी में 2 फल व्यापारी में झगड़ा, बीच बचाव करने आए व्यापारी के गले में लगा चाकू

शिवपुरी। शहर के कोर्ट रोड़ पर स्थित सब्जी मंडी के पास आज सुबह 2 फल व्यापारी आपस मे भिड़ गए। दोनो व्यापारी को आपस मे झगड़ते देख जब एक व्यापारी बीच बचाव करने आया तो चाकू उसके गले मे लग गया और व्यापारी गंभीर घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह कोर्ट रोड सब्जी मंडी के पास लगने वाली फ्रूट मंडी में दो व्यापारी फुटकर विक्रेताओं के लिए फल बेच रहे थे इसी दौरान फ्रूट व्यापारी रहीस खान और उसके बेटे सोहेल और अकरम कुरेशी और उसके छोटे बेटे सोहेल के बीच फल बेचने को लेकर विवाद हो गया। पहले दोनो पक्षों ने एक दूसरे को गालियां दी और फिर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
उसी समय एक अन्य व्यापारी अबू तालिब वहां आया तो उसने दोनो के झगड़े को शांत करने का प्रयास किया। इसी दौरान सोहेल खान के हाथ में फल काटने का बड़ा चाकू था जो बीच बचाव के लिए आए अबू तालिब के गले मे लग गया। अचानक हुए हमले में व्यापारी गंभीर घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली थाना पुलिस ने दोनो व्यापारियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।