कोतवाली पुलिस ने बीते 3 माह से फरार आरोपी आकाश रावत को किया गिरफ्तार- Shivpuri News

शिवपुरी। शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने बीते तीन माह से फरार चल रहे आरोपी को सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सर्चिंग टीम लगाकर गिरफ्तार किया। उक्त युवक सहित अन्य 2 लोगों पर धारा 327, 294 और 506 के तहत मामला दर्ज था। जिसमे से 2 युवकों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है और एक युवक को आज पुलिस ने कार्यवाही कर पकड़ा।
जैसा कि विदित है 2 मई 2022 को कुछ युवकों ने सिरसौद थाना क्षेत्र निवासी बल्लू राठौर के साथ मारपीट कर उससे शराब के लिए पैसे मांगे थे। जिसकी शिकायत फरियादी ने थाने में पहुंचकर दर्ज कराई थी। उक्त मामले में 2 आरोपी पंकज तिवारी और कुबेर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। एक आरोपी आकाश रावत पुत्र रामस्वरूप रावत घटना के बाद से फरार चल रहा था। जिसे आज कोतवाली पुलिस ने सर्चिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उक्त कार्यवाही में कोतवाली एसआई रामेश्वर शर्मा और एएसआई आविद खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।