शिवपुरी

कोतवाली थाना परिसर में भड़की आग, बस और कार आई चपेट में, दमकल की मदद से पाया आग पर काबू

शिवपुरी। शहर के कोतवाली थाना परिसर में शनिवार को कचरा जलाने के लिए लगाई गई आग परिसर में फैल गई और एक कार एवं बस इसकी चपेट में आ गई और धूं-धूं कर जलने लगी। समय रहते फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया।

जानकारी के अनुसार कोतवाली परिसर में जहाँ महिला संचालित होता था उसके सामने पड़ी खाली जगह में पुलिस के द्वारा जब्त किए वाहन खड़े रहते हैं। शनिवार को किसी ने यहां पड़े कचरे में आग लगाई तो देखते ही देखते यह आग फैल गई और उसने परिसर में खड़े वाहनों को अपनी चपेट लेना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां खड़ी एक बस और कार में आग लग गई। आग लगते हुए देख वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों ने उसे बुझाने का प्रयास किया और दमकल को सूचना दी। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि आग थाने तक नही पहुंची।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!