शिवपुरी

कोतवाली थाना पुलिस ने 10 लाख रुपये के गहने से भरा बैग 12 घंटे के अंदर बरामद कर आरोपी जितेन्द्र केवट को गिरफ्तार किया

शिवपुरी। बुधवार को थाना कोतवाली पर फरियादिया श्रीमती कृष्णा राठौर पत्नि संजीव राठौर उम्र 35 साल नि० फतेहपुर रोड विजय स्टील के पास हाल पवन बिहार कालोनी गंज सिंह पुरा अजमेर रोड जयपुर ने रिपोर्ट किया कि वह जयपुर से बस क्रमांक आरजे-पीबी-1547 से शिवपुरी आयी थी जो शिवपुरी पहुंचकर अपने घर ठाकुरबाबा कॉलोनी पहुंची जिसने अपना बैग घर पर चैक किया जो बैग में रखे 100 ग्राम वजनी सोने की आभूषण एवं एक मोबाइल किसी व्यक्ति व्दारा चोरी कर लिये।

जिसकी रिपोर्ट फरियादिया व्दारा थाना कोतवाली पर की गयी फरियादिया की रिपोर्ट पर अप.क्र.464/25 धारा 305 (ए) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये रिपोर्ट से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड को अवगत कराया गया। गंभीर प्रवृत्ति के अपराध को देखते हुये अज्ञात चोर की पतारसी हेतु 10000 रुपये के ईनाम की घोषणा हेतु आदेशित किया गया।

कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड व्दारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम बनायी गयी टीम व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी की पतारसी करने के लिये शहर में लगे सभी सीसीटीव्ही कैमरो को वारीकी से चैक किया गया घटना की कड़ी से कड़ी जोडते हुये मुखबिर तंत्र के आधार पर एवं फरियादिया की निशादेही पर बस क्रमांक आरजे-पीबी-1547 को वारीकी से घोडा चौराहे पर चैक किया गया तथा सीसीटीव्ही कैमरे चैक करते हुये जिसमें एक व्यक्ति संदेही के रुप में ज्ञात हुआ जिसके बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तो उक्त व्यक्ति जैन मंदिर के सामने थाना फिजीकल का होना पाया गया जिसे चोरी करते हुये चिन्हित कर संदेह के आधार पर रेल्वे माल गोदाम के पास पकडा जिसने अपना नाम जितेन्द्र पुत्र कैलाश केवट निवासी रन्नोद का होना बताया जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया एवं जिससे प्रकरण में चोरी गये सम्पूर्ण माल सोने के आभूषण एवं मोबाइल को बरामद किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!