शिवपुरी
कोतवाली थाना क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला अज्ञात युवक का शव, हादसा या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी

शिवपुरी। शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पोहरी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अज्ञात युवक की सोमवार की रात ट्रेन से कटकर मौत हो गई। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाकर मृतक की शिनाख्त शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात दो बजे कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि पोहरी रेलवे क्रॉसिंग से गुना की ओर 100 मीटर दूरी पर एक अज्ञात लाश पड़ी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो ट्रेन की चपेट में आने से युवक के शरीर के कई टुकड़े हो गए थे। युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस रखवा दिया है। युवक की मौत हादसा है या आत्महत्या पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शव की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।