केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का शिवपुरी भ्रमण कार्यक्रम

शिवपुरी। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा संसदीय क्षेत्र गुना शिवपुरी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 8 फरवरी को शिवपुरी भ्रमण पर आएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 8 फरवरी को दोपहर 11.15 बजे से पोलो ग्राउंड शिवपुरी में सांसद खेल महोत्सव में शामिल होंगे। दोपहर 01 बजे जन सुनवाई कैंप, मानस भवन शिवपुरी में आमजन की समस्या सुनेंगे। मेडिकल कॉलेज की एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
दोपहर 3.30 बजे पिछोर के लिए रवाना होंगे और शाम 5 बजे से जन सुनवाई कैंप पिछोर में आमजन की समस्या सुनेंगे। इसके बाद नरिया मोहल्ला और बामोरखुर्द, पिछोर में भ्रमण करेंगे। कार्यक्रम के उपरांत चंदेरी के लिए प्रस्थान करेंगे।
10 फरवरी को कोलारस में करेंगे जनसुनवाई
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान 10 फरवरी को कोलारस का भ्रमण करेंगे। अपराह्न 3:10 बजे कोलारस के खरेही गांव, अपराह्न 3:50 बजे जगतपुर में जन सुनवाई कैंप में भाग लेंगे। शाम 06.20 बजे संत कॉलोनी, कोलारस में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।