शिवपुरी
कृष्णपुरम कॉलोनी में गणेश पांडाल में धूमधाम से मनाया गया राधाअष्टमी का पर्व- Shivpuri News

शिवपुरी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवपुरी में गणेश महोत्सव धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। हर तरफ गणेश स्थापना और झांकियां लगी हैं जिससे पूरा शहर धर्ममय नजर आने लगा है। शाम होते ही पांडालों में गणपति बप्पा मोरिया के नारों की धुन गूंजती है जिससे पूरा शहर गुंजायमान हो जाता है।
इसी क्रम में शहर की कृष्णपुरम कॉलोनी में विष्णु गोयल के घर पर सजाए गए गणेश पांडाल में गणेश चतुर्थी के पांचवें दिन श्री गणेश पूजन व राधाष्टमी जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कॉलोनी वासियों ने गणेश पांडाल में गणेश प्रतिमा के दर्शन किए और राधा कृष्ण की झांकी का आनंद उठाया। इस अवसर पर गणेश पांडाल को सजाया गया और फूल और गुलाल से होली खेली गई। आरती के बाद महिलाओं ने राधा रानी के भजन-कीर्तन और नृत्य प्रस्तुत किए।