कृष्णपुरम कॉलोनी निवासी महिला ने अपने घर मे फांसी लगाई, मौत- Shivpuri News

शिवपुरी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कृष्ण पुरम कॉलोनी में बीते शाम एक 45 वर्षीय बेड़िया समाज की महिला ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना जब महिला के परिजनों को लगी तो वह महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आज सुबह महिला का पीएम कराने के बाद बॉडी परिजनों को सुपुर्द कर दी, वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार कृष्णपुरम निवासी सुमित्रा बेड़िया पत्नी संदीप बेड़िया उम्र 45 साल ने बीती शाम करीब 7:30 बजे अपने घर के कमरे में वेंटिलेटर के लिए बनी खिड़की पर साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। महिला के पति का कहना है कि जब महिला ने घर पर फांसी लगाई तब वह घर पर अकेली थी। महिला का पति और बेटा दीक्षांत घर से बाहर गए हुए थे।
शाम 7:45 पर जब दीक्षांत घर पहुंचा तो उसने मां को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा जिसकी सूचना उसने अपने पिता को दी। जब पिता घर पहुंचा तब तक बेटे ने पड़ोसियों की मदद से बॉडी को फंदे से नीचे उतार लिया था। जिसके बाद परिजन महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला का पीएम करने के बाद बॉडी परिजनों को सुपुर्द कर दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।