कूनो आगमन पर प्रधानमंत्री मोदी का 7 स्थानों पर मध्यप्रदेश के 5 मंत्री करेंगे स्वागत, देखें लिस्ट

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जिला ग्वालियर एवं श्योपुर के कार्यक्रमों में राज्य शासन द्वारा अगवानी, विदाई एवं सत्कार हेतु निम्नलिखित माननीय मंत्रीगण को ‘मिनिस्टर इन वेटिंग’ नामांकित किया है।
जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ग्वालियर एयरपोर्ट आगमन पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा उनका स्वागत करेंगे। कूनो हैलीपेड आगमन पर मध्यप्रदेश के मंत्री ओ पी एस भदौरिया प्रधानमंत्री जी का स्वागत करेंगे। कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता वुमुक्तिकरण स्थल पर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह प्रधानमंत्री जी की आगवानी करेंगे। कूनो में चीता संवाद स्थल पर विजय शाह ही आगवानी करेंगे। इसके बाद कराहल हैलीपेड और कराहल वृक्षारोपण स्थल पर मध्यप्रदेश के मंत्री अरविन्द भदौरिया स्वागत करेंगे। कराहल में कार्यक्रम स्थल मॉर्डन स्कूल पर मध्यप्रदेश के मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया प्रधानमंत्री जी की आगवानी करेंगे।