किसानों का हंगामा: खाद नही मिलने से नाराज किसानों ने किया हंगामा, सड़क पर लगाया जाम

शिवपुरी। जिले भर के किसान समय पर डीएपी खाद नही मिलने से परेशान है। जिले में किसानों को हर साल डीएपी खाद की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला सोमवार को जिले के बैराड़ नगर से सामने आया जहां डीएपी खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने सैकड़ों की संख्या में बैराड़ तहसील कार्यालय के सामने हंगामा करते हुए पोहरी मोहना रोड़ पर जाम लगा दिया।
जब किसानों द्वारा किए जा रहे हंगामे और सड़क जाम की सूचना पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझाने का प्रयास किया। समझाने के बाद भी किसान सड़क पर बैठे रहे और करीब एक घंटे तक पोहरी मोहना रोड़ पर रास्ता जाम रहा। जब किसानों को यह आश्वासन दिया गया कि उन्हें खाद उपलब्ध कराई जाएगी तब कहीं जाकर किसान सड़क से हटने के लिए तैयार हुए। जिले भर की किसानों को खाद लेने अपने गांव से दूर आना पड़ता है और जब कई बार चक्कर लगाने के बाद भी खाद नही मिलता तो परेशान होकर किसान हंगामा कर सड़को पर उतर आते हैं।