शिवपुरी
किन्नर की SP से गुहार: मैं किन्नर हूँ इसलिए पिता और भाई करते हैं मारपीट, पिता चलाता है सट्टा- Shivpuri News

शिवपुरी। आज जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी ने बताया कि उसके किन्नर होने के कारण पिता और भाई उसके साथ मारपीट करते हैं। पिता सट्टे का काम करने के लिए मजबूर करता है जब फरियादी ने मना किया तो उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया।
जवाहर कॉलोनी निवासी फरियादी ने बताया कि मै किन्नर हूं, और आरओ वाटर प्लांट में काम कर अपना गुजारा चलाता हूं। मेरा पिता क्षेत्र में सट्टा चलाता है और मुझ पर दबाब बनाता है कि मैं भी सट्टे का काम करूं। जब मैन मना किया तो मेरे दोनों भाइयों और पिता ने 10 दिन पहले मेरे साथ मारपीट कर मुझे घर से निकाल दिया और खाने पीने को भी कुछ नही दिया। फरियादी का कहना है कि उसके पिता के खिलाफ कार्यवाही की जाए।