कानपुर के होटल में शिवपुरी के ठेकेदार का नग्न अवस्था मे मिला शव

शिवपुरी। उत्तरप्रदेश के कानपुर में मूलगंज थाना क्षेत्र में स्थित होटल में मंगलवार को शिवपुरी के ठेकेदार की लाश मिली। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर बुधवार को परिजनों को सूचना दी थी। गुरुवार को कानपुर में शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव को शिवपुरी लाया गया।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी शहर के वार्ड 31 हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी 62 वर्षीय गुलाब राय बिल्डिंग बनाने की ठेकेदारी का काम करते थे। पांच दिन पहले गुलाब राय ठेकेदारी के काम से कानपुर गए हुए थे। जहां मंगलवार की शाम उनकी लाश कानपुर के आनंद होटल के कमरे में नग्न अवस्था में मिली। मृतक गुलाब राय दो दिनों से इस होटल में रुके हुए थे। मंगलवार को जब पूरा दिन गुलाब अपने कमरे से नहीं निकले थे। तब होटल के स्टाफ ने चेक किया तो दरवाजा अंदर से दरवाजा बंद था। मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कमरे को खोलकर देखा कमरे में अंदर लाश पड़ी थी। होटल वालों ने बताया कि गुलाब राय को रात करीब 9 बजे आखिरी बार देखा था। कानपुर पुलिस गुलाब राय की मौत हार्टअटैक से होने की संभावना जता रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सुपुर्द कर दिया है।