कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष पर रेप का मामला दर्ज: गिरवी जमीन के बदले महिला के साथ कई बार किया रेप

शिवपुरी। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पर महिला ने एक बीघा जमीन वापस करने के एवज में कई बार रेप की वारदात को अंजाम दिए जाने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। महिला की शिकायत पर खनियाधाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं ने मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने अपनी 9 बीघा जमीन गांव के ही मदन त्रिपाठी पुत्र हरिशंकर त्रिपाठी को 2011 गिरवी रखी थी। जिसमें से 8 बीघा जमीन पीड़िता ने पैसे देकर वापस ले ली थी लेकिन बीघा जमीन गिरवी रखी हुई थी।
कांग्रेस नेता मदन ने महिला से कहा कि वह उसके साथ अगर संबंध बना लेगी, तो वह एक बीघा जमीन को वापस कर देगा। अपनी जमीन वापस लेने के लिए महिला ने मदन के साथ संबंध बनाए। इसके बाद कांग्रेस नेता ने लगातार कई बार उसके साथ रेप किया। हालांकि गिरवी रखी जमीन वापस नहीं की गई।
इसके बाद महिला ने मदन की शिकायत थाने में करने की धमकी दी थी। शिकायत की बात मदन के पिता हरिशंकर को पता लग गई थी। 12 फरवरी को जब पीड़िता अपने पति के साथ खेत पर जा रही थी। तभी रास्ते में हरिशंकर ने रोक कर मारपीट कर दी। इसके बाद महिला ने रेप की बात अपने पति को बता दी। खनियाधाना पुलिस ने मदन त्रिपाठी और मदन के पिता हरिशंकर त्रिपाठी के खिलाफ रेप सहित मारपीट व जान से मारने की धमकी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।