मध्यप्रदेश
कांग्रेस की सरकार बनी तो बेरोजगार युवाओं से नही लिया जाएगा कोई परीक्षा शुल्क: जीतू पटवारी

भोपाल। आज कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही बेरोजगार युवाओं से कोई परीक्षा शुल्क नही लिया जाएगा। कल राजस्थान सरकार का बजट आया है जिसमें युवाओं से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिए जाने का फैसला लिया गया है। इससे राजस्थान के 40 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा।
जीतू पटवारी ने कहा है हम भी यह मांग प्रदेश में उठा रहे हैं, लेकिन प्रदेश की सरकार इस दिशा में कोई रुचि नही ले रही है। मध्यप्रदेश के पास 500 करोड़ रुपए की एफडी है, जो बेरोजगारों युवाओं के रुपए है। यह राशि व्यापमं के पास है, जिस पर पेपर लीक समेत कई आरोप लगे हैं। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनते ही हम फैसला लेंगे और बेरोजगारों से एक रुपया भी नहीं लिया जाएगा।