शिवपुरी

कल शहर की ट्राफिक व्यवस्था राहुल गांधी के कार्यक्रम के चलते इस प्रकार रहेगी, थीम रोड़ सहित इन रास्तों पर जाने से बचें

शिवपुरी। राहुल गाँधी सांसद सदस्य एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के जिला शिवपुरी में भारत जोडो न्याय यात्रा कार्यक्रम के प्रस्तावित होने से दिनांक 04.03.2024 को शहर डायवर्जन प्लान निम्नानुसार है।

1. शिवपुरी शहर में मुख्य रैली बाबू क्वार्टर से आरंभ होकर झाँसी तिराहा तक होना प्रस्तावित है इस दौरान शहर की ओर ग्वालियर से आने वाला यातायात ग्वालियर वायपास से पोहरी चौराहा की ओर, गुना नाका से शहर की ओर आने वाले यातायात को पोहरी चौराहा एवं फतहेपुर रोड की ओर पोहरी रोड से अंदर शहर की ओर आने वाला यातायात अग्रसेन चौराहा से अस्पताल की ओर, अस्पताल चौराहा की ओर से आने वाला यातायात गाँधी चौक से मिर्ची बाजार की ओर, दो बत्ती चौराहा से आने वाला नीलगर चौराहा की ओर, फिजीकल थाने की तरफ से आने वाला विष्णु मंदिर की ओर डावयर्ट किया जाएगा इस दौरान ग्वालियर नाका से झाँसी तिराहा के मध्य थीम रोड पर सभी प्रकारा का यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

2. करई फोर लाइन तिराहा से सभी प्रकार के भारी वाहन पडोरा की ओर डायवर्टेट रहेगें।

3. करबला से हवाई पट्टी की ओर आने वाला यातायात एवं आईटीआई तिराहा से हवाई पट्टी की ओर आने वाला यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

अतः शहर वासियों से अनुरोध है प्रातः 07.30 बजे से कार्यक्रम समाप्ति लगभग 11.00

बजे के मध्य उपरोक्त अनुसार डायवर्जन प्लान का उपयोग सुगम यातायात हेतु करें। 4. स्कूल बसे व्हीआईपी व्यवस्था सुबह 08.00 से 10.00 के मध्य डायवर्जन के अनुरूप विधार्थियों का आगमन सुनिश्चित करे।

5. इस दौरान पूर्व में जारी डायवर्जन प्लान के अनुसार समस्त भारी वाहन नोहरीकलां पुल से डायवर्टेट रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!