कल ओवरब्रिज के भूमि पूजन के चलते बस स्टैंड पोहरी चौराहा क्षेत्र में बस और ट्राफिक व्यवस्था इस प्रकार रहेगी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के शिवपुरी आगमन प्रस्तावित होने से दिनांक 15.03.2024 को शहर रूट डायवर्जन प्लान निम्नानुसार है-
1. रेल्वे ओवरब्रिज के भूमिपूजन को दृष्टिगत रखते हुये रूट डायवर्जन दोपहर 01.00 बजे से 04.30 के मध्य रहेगा। इस दौरान पोहरी चौराहा से रेल्वे क्रॉसिंग का रुट समस्त प्रकार के वाहनों हेतु प्रतिवंधित रहेगा।
2. श्योपुर एवं पोहरी की ओर से आने वाली बसें रेल्वे क्रॉसिंग के पहले रुकेगी एवं ग्वालियर व गुना से आने वाली बसें सवारियों का परिवहन ग्वालियर नाका से करेंगी।
3. बस स्टैण्ड से पिछोर, नरवर जाने वाली बसें उपरोक्त प्रतिबंध अवधि में यात्रियों के परिवहन हेतु नक्षत्र गार्डन के पास स्थित ग्राउंड का उपयोग करेगी।
4. शहरवासियों से अनुरोध है कि दोपहर 01.00 बजे से 04.30 के मध्य उपरोक्त अनुसार डायवर्जन प्लान का उपयोग सुगम यातायात हेतु करें एवं इस दौरान प्रतिबंधित क्षेत्र पोहरी चौराहा से रेल्वे क्रॉसिंग की ओर जाने से बचें।