कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में फसल एवं मकान क्षति का तीन दिवस में संयुक्त सर्वे कराने के अधिकारियों को दिए निर्देश
शिवपुरी। जिले में विगत दिनों हुई अतिवृष्टि के कारण फसल एवं आवासीय क्षति को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को सर्वेक्षण कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व, कृषि, उद्यानिकी तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का संयुक्त सर्वे दल गठित कर तीन दिवस के भीतर फसल क्षति का सर्वेक्षण पूर्ण कर प्रतिवेदन जिला कार्यालय को प्रस्तुत किया जाए।
इसी प्रकार मकान क्षति के सर्वेक्षण हेतु पटवारी एवं ग्राम सचिव की संयुक्त टीम बनाकर सर्वे किया जाएगा। सर्वे कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए।
सर्वे कार्य पूर्ण होने के उपरांत राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को राहत राशि का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे उन्हें शीघ्र आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके।