कलेक्टर की गाड़ी को स्कूल बस ने मारी टक्कर, बच्चों की जान के लिए खतरा बन सकती है ऐसी लापरवाही

शिवपुरी। आज शिवपुरी कलेक्टर की गाड़ी को रॉन्ग साइड से आ रही किड्स गार्डन स्कूल की बस ने टक्कर मार दी हादसे में गाड़ी में सवार कलेक्टर अक्षय कुमार बाल-बाल बच गए वहीं यातायात पुलिस ने बस को जब्त कर चालानी कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह अपने निवास से कलेक्टर ऑफिस की ओर आ रहे थे तभी सामने रॉन्ग साइड से आ रही बस क्रमांक MP33P0393 के चालक ने बस को लापरवाही से चलाते हुए कलेक्टर की गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में गाड़ी थोड़ी छतिग्रस्त हुई है, लेकिन गनीमत रही कि गाड़ी में सवार कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को कोई चोट नही आई। यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बस को जप्त कर थाना यातायात भेजा। बच्चों से भरी बस को लापरवाही पूर्वक चलाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर बस चालक पर चालानी कार्रवाई की गई।
सोचने की बात यह है कि अगर स्कूल बस चालक इतनी लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हैं कि कलेक्टर की गाड़ी को भी टक्कर मार रहे हैं, तो ऐसी बसों में छोटे-छोटे स्कूली बच्चों का सफर करना खतरे से खाली नही हैं।