शिवपुरी

कलेक्टर कार्यालय में किराये के वाहन प्रदाय किए जाने के लिए निविदा 14 अक्टूबर तक आमंत्रित- Shivpuri News

शिवपुरी। कलेक्टर कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदारों के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में मासिक किराये पर वाहन उपलब्ध कराये जाने हेतु 15 सितम्बर से 14 अक्टूबर 2022 को शाम 5 बजे तक मुहरबंद निविदायें कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी में आमंत्रित की गई है।

डिप्टी कलेक्टर अंकुर रवि गुप्ता ने बताया कि निविदा की शर्ते, निविदा फार्म तथा अन्य जानकारी कार्यालयीन समय में अवकाश के दिनों को छोड़कर कार्यालय की नाजिर शाखा से प्राप्त की जा सकती है। प्राप्त निविदायें 17 अक्टूबर को अपराह्न 03 बजे तक कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी के सभाकक्ष में उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जाएगी।

निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त निविदा स्वीकार नहीं की जाएगी। विज्ञापन, शर्ते व आवेदन की प्रारूप इत्यादि का विवरण बेवसाईड http://shivpuri.nic.in पर एवं कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!