शिवपुरी

करैरा के 5 तथा नरवर के 2 डाक्टरों पर कार्यवाही प्रस्तावित, यह है कारण- Shivpuri News

शिवपुरी। स्वास्थ्य विभाग में विकासखण्ड स्तर पर पदस्थ डाक्टरों द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही और विभागीय योजनाओं में कम उपलब्धि के चलते कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने शिवपुरी जिले के सात डॉक्टरों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु ग्वालियर आयुक्त को पत्र लिखा है। जिसमें करैरा विकासखण्ड से 05 डॉक्टर तथा नरवर विकासखण्ड से 02 डॉक्टर शामिल है।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग म.प्र. द्वारा प्राप्त निर्देशों के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा हर माह स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धि की समीक्षा की जा रही है। जिसमें अपेक्षित प्रगति न होने से कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिले के सात चिकित्सक डॉ.देवेन्द्र खरे बीएमओ एवं सेक्टर मेडीकल आफिसर कालीपहाडी वि.ख.नरवर, डॉ.सुरेन्द्र कुशवाह सेक्टर मेडीकल आफिसर सुनारी वि.ख.नरवर, डॉ कुलदीप जाटव सेक्टर मेडीकल आफिसर सीहोर, विख नरवर, डॉ.संत कुमार शर्मा सेक्टर मेडीकल आफिसर आमोलपठा विख करैरा।

डॉ.नीलेश श्रीवास्तव सेक्टर मेडीकल आफिसर सिरसौद वि.ख. करैरा, डॉ.अखिलेश शर्मा सेक्टर मेडीकल आफिसर बांसगढ वि.ख.करैरा, डॉ.बी.के.रावत सेक्टर मेडीकल आफिसर दिनारा वि.ख. करैरा के विरूद्ध सिविल सेवा वर्गीकरण अधिनियम 1966 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु ग्वालियर आयुक्त को पत्र लिखा है।
उल्लेखनीय है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन द्वारा उक्त चिकित्सक पर पूर्व नोटिसों के माध्यम से कार्यवाही करने के साथ ही वीडियो कान्फ्रेस के माध्यम से कार्य में सुधार करने के लिए भी ताकीद किया जा चुका था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!