शिवपुरी
करवाचौथ मनाने जा रहे बाइक सवार दंपति की सड़क दुर्घटना में मौत- Shivpuri News

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से है जहां करवाचौथ मनाने जा रहे बाइक सवार दंपति की सड़क हादसे में मौत हो गई। बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पिपरघार तहसील पोहरी निवासी वर्षा जाटव उम्र 25 अपने पति हजारी जाटव उम्र 28 साल के साथ बाइक से अपनी ससुराल पिपरघार से अपने मायके सिरसौद जा रही थी। तभी रास्ते मे पिपरघार तिराहे के पास बाइक सवार दंपती में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में घायल दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजकर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।