कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सर में लगी गंभीर चोट, सभी कथाएं कैंसिल, पढ़े कैसे लगी चोट

नीमच। पूरे भारत मे शिवपुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के भक्तों की संख्या लाखों में नही अपितु करोड़ो में है। यह ख़बर उनके भक्तों को मायूस करने वाली है क्योंकि प्रदीप मिश्रा अब कुछ समय के लिए कोई कथा नही करेंगे। इसका कारण उन्होंने नीमच के मानस में प्रारंभ होने वाली कथा में पहुंचकर लाखों भक्तो के बीच कही और मानस में होने वाली कथा को एक वर्ष बाद करने की बात कही। उन्होंने बताया कि सर में गंभीर चोट लगने के बाद डॉक्टर ने उन्हे कोई कथा नही करने की सलाह दी है।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि आष्टा में आयोजित महादेव की होली के दौरान रंगों के बीच किसी ने नारियल फेंका तो यह नरियल उनके सिर में लगा जिस कारण सर में गंभीर चोट के चलते डॉक्टरों ने पंडित प्रदीप मिश्रा को कथा न करने की सलाह दी है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि अगले एक महीने तक कही भी कथा नहीं होगी। मानस में होने वाली कथा अगले साल आयोजित होगी। इसका सारा खर्च पंडित मिश्रा की समिति सीहोर के द्वारा दिया जाएगा।

नीमच के मानस में पहुंचे प्रदीप मिश्रा ने लाखों भक्तों से कहा कि आप सब लोग यहां पहुंचे। आप सब को कष्ट हुआ इसके लिए क्षमा चाहता हूं। केवल वचन निभाना था, इसलिए अस्पताल से छुट्टी लेकर बीच में आया हूं। पंडित मिश्रा ने कहा कि अगले साल विठलेश सेवा समिति कथा करने के लिए एक बार फिर मनासा आएगी। मेरे स्वास्थ्य में थोड़ा बहुत भी सुधार होगा तो ही आगे की कथाएं करेंगे नहीं तो जो कथाएं आगे होने वाली हैं वह सभी कैंसिल हो जाएंगी।