कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को मिली ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा, एमपी पुलिस ने अन्य राज्यों को लिखा पत्र

भोपाल। मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के प्रमुख और कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भक्तों को मानने वाले भक्तों की संख्या भी बहुत है। शास्त्री जी जहां भी कथा करने जाते हैं वहां लाखों की संख्या में भक्त उन्हें सुनने पहुंचते हैं। शास्त्री जी अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। अपने बयानों के चलते अक्सर शास्त्री जी को धमकियां भी मिलती रहती हैं।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा को देखते हुए केंद्र ने बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के लिए ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा को मंज़ूरी दे दी है। मध्यप्रदेश पुलिस महानिरीक्षक ने अन्य राज्यों को लिखे पत्र में कहा है कि शास्त्री को उनके राज्य में आने पर ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जाए। हाल ही में शास्त्री जी को जान से मारने की धमकी मिली थी।
कैसी होती है ‘वाई’ श्रेणी शुरक्षा
जिस व्यक्ति को Y श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है, उसके आवास पर 24 घंटे दो पीएसओ और एक सशस्त्र गार्ड तैनात रहते हैं और अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करते हैं। इसमें 8 से 9 सुरक्षाकर्मी मिलते हैं, जो शिफ्ट वाइज अपनी ड्यूटी करते हैं।