शिवपुरी
कचरा फेंकने को लेकर हुए विवाद में चाचा ने भतीजे के सिर पर किया कुल्हाड़ी से हमला, गंभीर घायल

शिवपुरी। ख़बर जिले के अमोला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सिरसौद से है, जहां चाचा और भतीजे में कचरा फेंकने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि चाचा ने भतीजे के सीर पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। हमले में किशोर गंभीर घायल हो गया जिसे परिजनो ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
हमले में घायल ब्रजेश लोधी पुत्र फूल सिंह लोधी उम्र 17 साल ने बताया कि मैं आज सुबह अपनी दुकान पर झाड़ू लगा रहा था, तभी कचरे को दुकान के बाहर एक साइड कर दिया। उसी समय मेरी चचेरी बहन आई और उस कचरे को दुकान की ओर फेंक दिया। मैंने जब उससे मना किया तो वह झगड़ा करने लगी। इसी दौरान चाचा राजेंद्र लोधी मौके पर आ गया और झगड़ा करने लगा। जिसके बाद मेरी चचेरी बहन ने मुझे पकड़ लिया और चाचा राजेंद्र ने मेरे सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।