शिवपुरी

कंट्रोल रूम में फोन रिसीव न करने तथा अनुपस्थित मिलने पर छह कर्मचारियों को दिए कारण बताओ नोटिस

शिवपुरी। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत पिछोर विधानसभा क्षेत्र 26 के कंट्रोल रूम में लगे हुए छह कर्मचारियों को फोन रिसीव न करने तथा अनुपस्थित मिलने पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी जे.पी.गुप्ता द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं।

एसडीएम जे.पी.गुप्ता ने बताया कि गत दिवस कंट्रोल रूम पर निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए कॉल किए जाने पर कर्मचारियों द्वारा फोन रिसीव न करने, निरीक्षण के दौरान भी सभी अनुपस्थित रहने के कारण संबंधित कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए। उक्त कर्मचारियों में महेंद्र सिंह चौहान जीआरएस ग्राम पंचायत माचमोर, बलराम शर्मा जीआरएस ग्राम पंचायत खेरवास, मुकेश कुमार लोधी जीआरएस ग्राम पंचायत बाचरोंन, पुष्पेंद्र यादव जीआरएस ग्राम पंचायत दवियाकला, सुनील पाल ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत विरौली, विजय पटसरिया ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत लभेड़ा शामिल है। इस संबंध में उन्होंने सभी कंट्रोल रूम में लगे हुए कर्मचारियों से तीन दिवस के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के नोटिस जारी किए तथा जवाब समाधान कारक प्राप्त न होने पर संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!