ओवरब्रिज निर्माण के चलते पोहरी रोड़ पर सिद्धी विनायक हॉस्पिटल से हनुमान मंदिर तक का मार्ग बंद, इस रूट से निकलेंगे वाहन और बस

शिवपुरी। रेलवे क्रासिंग पर बन रहे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के चलते सिद्धी विनायक अस्पताल से लेकर हनुमान मंदिर तक को रास्ता पूरी तरह से बंद कर कर दिया गया है। ऐसे में जो लोग शहर से पोहरी तरफ जाना चाहते हैं, उन्हें कमला हेरीटेज होते हुए रेलवे स्टेशन आना होगा और इसके बाद रेलवे क्रासिंग पर होते हुए पोहरी की ओर जाएंगे।
इसी तरह से पोहरी की ओर से आने वाले वाहन भी रेलवे स्टेशन से कमला हेरिटेज होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे। यह व्यवस्था फिलहाल आने वाले एक महीने तक निर्धारित की गई है। रूट डायवर्सन प्लान 13 दिसंबर से लागू किया जाएगा। इस दौरान इस मार्ग पर सुबह 7:00 बजे रात 11 बजे तक हैवी व्हीकल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।
ट्रैफिक टीआइ रणवीर यादव के अनुसार पोहरी की ओर जाने वाली बसें फतेहपुर चौराहे से पिपरसमा रोड से सिंहनिवास होती हुई, अपने गंतव्य की ओर जाएंगी। इसी प्रकार पोहरी की ओर से आने वाली बसें फोरलेन वायपास से पिपरसमां होते हुए फतेहपुर चौराहे से शहर के अंदर प्रवेश करेंगी।