ऑटो चालक ने 10वी की छात्रा के साथ कि छेड़छाड़, डरी हुई छात्रा ने चलते ऑटो से लगाई छलांग, मामला दर्ज

शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑटो से स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा के साथ ऑटो चालक ने छेड़छाड़ कर दी। ऑटो चालक की इस बात से डरी छात्रा ने चलते ऑटो से छलांग लगा दी। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने ऑटो चालक को पकड़कर देहात थाना पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित छात्रा ने देहात थाने में ऑटो चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार जवाहर कॉलोनी निवासी 10वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा को राजेश रजक उम्र 25 साल शासकीय स्कूल लाने ले जाने का काम करता था। आरोपी एक महीने से छात्रा को स्कूल ले जा रहा था। छात्रा जवाहर कॉलोनी से झांसी तिराहे तक अकेली ऑटो में सवार होकर आती थी। झांसी तिराहा क्षेत्र से अन्य छात्राएं ऑटो में बैठती थीं। रोज की तरह आज ऑटो चालक छात्रा को उसके घर से स्कूल के लिए लेकर निकला था।
इसी मौके का फायदा उठाकर ऑटो चालक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हुए कहा कि मुझसे दोस्ती कर लो किसी को पता नहीं चलेगा। छेड़छाड़ से डरी नाबालिग छात्रा ने ऑटो में चीखना शुरू कर दिया और ऑटो रोकने की कहा, जब उसने ऑटो को नहीं रोका तो छात्रा ने काली माता मंदिर के सामने चलते ऑटो से छलांग लगा दी। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ऑटो चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।