ऐसा बनेगा शिवपुरी का रेलवे स्टेशन, 20 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, ये सुविधाएं बढ़ेगी- Shivpuri News

शिवपुरी। अमृत योजना के तहत शिवपुरी रेलवे स्टेशन का 20.12 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए इंजीनियरों के दल ने स्टेशन का भ्रमण भी कर लिया है। पुननिर्माण होने के बाद स्टेशन पर टियर-2 सिटीज की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल की जाएंगी।
सांसद डा. केपी यादव ने नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी से भेंट की। इस अवसर पर सांसद डा. केपी यादव ने कोरोना के पूर्व तक संचालित गुना-बीना शटल गाड़ी को पुनः प्रारंभ कराए जाने का विशेष अनुरोध किया। इस पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही मेमू ट्रेन गुना-बीना स्टेशन के मध्य प्रारंभ की जाएगी।
सांसद डा. यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गुना- अशोकनगर – शिवपुरी स्टेशन का नाम अमृत योजना के तहत पुनर्निर्माण हेतु स्वीकृत हो गया है जिसकी प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। इसके तहत रेलवे के वरिष्ठ इंजीनियर ने तीनो स्टेशन का मुआयना भी कर लिया है। अमृत योजना के तहत गुना स्टेशन के लिए रेलवे द्वारा 28.51 करोड़, अशोकनगर स्टेशन के लिए 9.25 करोड़ तथा शिवपुरी स्टेशन के पुनर्निर्माण के लिए 20.12 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इनमें लिफ्ट, एलिवेटर, डिस्प्ले जैसी सुविधाएं स्टेशन को प्राप्त होने के साथ ही स्टेशनों को आकर्षक बनाया जाएगा।