शिवपुरी
ऋषि पंचमी पर मां के साथ नदी पर गई मासूम की डूबने से मौत

शिवपुरी। रन्नौद थानांतर्गत ग्राम पचावली में रविवार की दोपहर एक 13 वर्षीय बालिका शिवानी पुत्र प्रभात चिड़ार की पानी में डूबने से मौत हो गई। बच्ची अपनी मां विनोदी बाई के साथ सिंध नदी के घाट पर गई थी।
बताया जा रहा है कि विनोदी बाई ऋषि पंचमी की पूजा अर्चना करने और घाट पर नहाने के लिए गई थी। इसी दौरान उसकी बेटी शिवानी भी उसके साथ घाट पर नहाने लगी। जिस समय विनोदी महिलाओं के साथ पूजा अर्चना में व्यस्त थी तभी उसकी बेटी का पैर फिसल गया और वह पानी के गहरे गड्ढे में चली गई। जब शिवानी नजर नहीं आई तो उसकी तलाश की गई, जिस पर वह पानी के गड्ढे में मृत अवस्था में मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।