इंजीनियरिंग कॉलेज शिवपुरी में छात्र ने किया सुसाइड का प्रयास, दोस्तों ने बचाई जान- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के सतनवाड़ा थानांतर्गत NTPC इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र ने सोमवार की शाम हास्टल में पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। छात्र द्वारा आत्महत्या करने की वजह उसका एग्जाम फार्म फार्वड न होना बताया जा रहा है। जिसके बाद छात्रों ने कॉलेज परिसर में हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार NTPC कालेज में इंजीनियरिंग के फायनल ईयर का छात्र राहुल कुमार साहू कालेज के हास्टल में रह कर ही अपनी पढ़ाई करता है। छात्र की कालेज में उसकी उपस्थिती सिर्फ 5 प्रतिशत रही और वह किसी भी सेमेस्टर में उपस्थित नहीं हुआ। इस कारण उपस्थिति कम होने की वजह से उसका एग्जाम फार्म फार्वड नहीं हो सका। ऐसे में राहुल कुमार साहू अवसाद में चला गया और देर शाम कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
जिसे कॉलेज के अन्य छात्रों ने देख लिया और दरवाजा तोड़कर उसे बचाया। घटना के बाद छात्र कॉलेज परिसर में एकत्रित हुए और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। मामले की जानकारी कालेज के डायरेक्टर राकेश सिंघई तक पहुंची तो उन्होंने छात्र को बुलाकर उससे पूरा मामला समझा और उसके स्वजनों से बात की।