आशा किन्नर की हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा, इस कारण की थी हत्या

शिवपुरी। करैरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किन्नर आशा की हत्या के रहस्य से महज 8 घंटे में पर्दा उठा दिया और हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस जघन्य अपराध की साजिश उनके ही शिष्यों नैना किन्नर और आंचल किन्नर ने रची थी।
आज सुबह फरियादी किन्नर रुबी नायक, निवासी बडीनी जिला दतिया ने थाना करैरा में सूचना दी कि उनके गुरू आशा किन्नर (उम्र 32 वर्ष) की करैरा कस्बे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है उन्हें सुबह 5 बजे राजू शाह नामक व्यक्ति ने फोन पर बताया कि आशा किन्नर की लाश उनके घर के बाहर वाले कमरे में चारपाई पर पड़ी है मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि मृतिका के नाक और गले पर खरोंच के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका हुई।
फरियादी ने संदेह जाहिर किया कि नैना किन्नर और आंचल किन्नर, जो मृतका के ही चेले थे, उनसे पुरानी रंजिश रखते थे और हत्या इन्हीं के द्वारा की गई है शिकायत के आधार पर करैरा पुलिस में अपराध क्रमांक 423/25 धारा 103, 3(5) बीएएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
करैरा थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना स्थल की बारीकी से जांच की गई और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई जांच में यह सामने आया कि घटना के दिन आंचल किन्नर अपनी स्विफ्ट कार (UP93CE7599) से नैना किन्नर को लेकर मृतका के घर पहुंची थी दोनों को तत्काल पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार किया।
हत्या की वजह
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आशा किन्नर उन्हें क्षेत्र में मांगने और कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से रोकती थीं यदि वे पैसा लाते भी थे, तो आशा किन्नर जबरन वह पैसा छीन लेती थीं और न देने पर अन्य किन्नरों से पिटवाती थीं इसके चलते वे दोनों गुरू बनना चाहते थे इसी लालच और रंजिश के चलते दौनो ने मिलकर आशा किन्नर की गला दबाकर हत्या कर दी।