शिवपुरी

आयुष्मान कार्ड बनाने में रूचि न लेने वाली 2 दर्जन से अधिक आशाओं को किया निष्क्रिय, देखें नाम

शिवपुरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पीएम जनमन कार्यक्रम अंतर्गत आदिवासी हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने में रूचि न लेने वाली आशाओं को निष्क्रिय करने की कार्यवाही की है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रभारी खण्डा चिकित्सा अधिकारियों से प्राप्त नाम के आधार पर निष्क्रिय की गई आशाओं में विकासखण्ड कोलारस अंतर्गत ग्राम भाटी की बबली जाटव, ग्राम हिनोतिया की रामलेश यादव, ग्राम बछोरिया की ममता गुर्जर, विकासखण्ड बदरवास अंतर्गत ग्राम गीदखेडा की कमलेश धाकड, विकासखण्ड पोहरी अंतर्गत आने वाले ग्राम कोलापुर की दुलारी वर्मा, ग्राम पिपरोदातीर्थ की लीला वर्मा, ग्राम डोभा की रामकन्या यादव, ग्राम मारूखेडी की बैकुण्ठी लखेरा, ग्राम बटकाखेडी की रामबाई, विकासखण्ड नरवर अंतर्गत ग्राम भीमपुर की सरिता आदिवासी, ग्राम छतरी की भारती जाटव, ग्राम देवरी की कमला कुशवाह, ग्राम धमधोली की बैकुण्ठीव रावत, ग्राम ख्यावदा की राजकुमारी परिहार

विकासखण्ड पिछोर अंतर्गत ग्राम बापावली की मनीषा गुर्जर, ग्राम मउकुडिच्छा की कल्ली आदिवासी, ग्राम रामनगर की राशी लोधी, ग्राम सुजावनी की साधना शर्मा, ग्राम चंदावनी की आशा जाटव, ग्राम शिवराज की ममता लोधी, ग्राम ठुनी की लीला परिहार, ग्राम अगरा की भारती रजक, ग्राम पिपरोनिया की सरोज राजा चौहान, ग्राम नेहगवां की मुन्नी गुर्जर, सतनवाड़ा अंतर्गत आने वाले ग्राम करई की सोनम यादव, ग्राम कलोथरा की नारायणी आदिवासी, ग्राम बडागांव की संजो आदिवासी, ग्राम इमलिया की धनवंती, ग्राम हातोद की सावित्री सरिन, विकासखण्ड खनियांधाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बसाहर की भगवती विश्विकर्मा एवं सविता राजपूत, ग्राम काली पहाडी चंदेरी की जयकुमारी यादव, ग्राम किशनपुरा की अनीता पाल, ग्राम पिपरौदा आलम की कृष्णा लोधी, ग्राम हरथौन की सेवेन्द्र यादव, ग्राम पनिहारा की गायत्री परिहार, ग्राम किशलोनी की प्रेम बाई, ग्राम कुंदनपुर की रामा लोधी, ग्राम झालोनी की कन्या कुंवारी यादव एवं ग्राम जालमपुर की विनीता यादव शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!