शिवपुरी

आनन्द मार्ग का त्रिदिवसीय योग साधना व सेमिनार 7 जुलाई से प्रारंभ- Shivpuri News

शिवपुरी। आनन्द मार्ग प्रचारक संघ शाखा शिवपुरी की ओर जय गोपाल जी मैरिज गार्डन न्यू बस स्टैंड शिवपुरी में 7 जुलाई से 9 जुलाई तक योग साधना शिविर व सेमिनार प्रारंभ होने जा रहा है। सेमिनार के मुख्य प्रशिक्षक एवं प्रवक्ता रांची से पधारे आचार्य सत्याश्रयानन्द अवधूत रहेंगे। नगर वासियों के लिए योगासन 6 से 7 बजे सिखाया जाएगा।

प्रतिदिन 10:00 से 12:00 बजे दिन में और दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक ब्रह्म सद्भाव, भक्ति तत्व की दृष्टि में ब्रज गोपाल, भक्ति तत्व की दृष्टि में पार्थसारथी कृष्ण एवं समाज का गति तत्व विषय पर व्याख्यान दिया जाएगा। जनरल भुक्ति प्रधान शिवपुरी नारायण दास गर्ग जी ने बताया कि शिवपुरी के सभी साधक गण व्यवस्था में लगे हैं। कार्यक्रम में शिवपुरी दतिया भिंड मुरैना ग्वालियर गुना के साधक गण भाग लेंगे।

इस कार्यक्रम में प्रमुख प्रशिक्षक आचार्य सत्याश्रयानन्द अवधूत जी द्वारा तीनों दिवस आध्यात्मिक एवं सामाजिक विषय मुक्ति मोक्ष के लिए ब्रह्म सद्भावना, भगवान कृष्ण की दो भूमिका ब्रज गोपाल और पार्थ सारथी कृष्ण एवं सामाजिक विषय मानव समाज का क्रम विकास विभिन्न सभ्यताओं का जन्म और समाज गति तत्व आदि आध्यात्मिक एवं सामाजिक गुढ़ विषयों पर आचार्य जी द्वारा प्रशिक्षण एवं प्रकाश डाला जावेगा अतः सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से निवेदन है की उक्त कार्यक्रम का अधिक से अधिक संख्या में पधार कर आध्यात्मिक एवं सामाजिक लाभ लेने का कष्ट करें। यह यह जानकारी आनंद मार्ग शाखा प्रवक्ता निष्काम गर्ग द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!