आतिशबाजी बनाते समय बारूद में हुए धमाके से 3 लोग झुलसे, घर की छत के परखच्चे उड़े- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के सिरसौद गाँव में रविवार को आतिशबाजी बनाते समय एक कच्चे मकान में बारुदी विस्फोट हो गया। इस घटना में जहां आतिशबाजी बना रहे 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए वहीं विस्फोट से कच्चे मकान की छत के परखच्चे उड़ गए। इस बारुदी विस्फोट में झुलसे लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है गांव के बीच में ही कई वर्षों से अवैध रूप से आतिशबाजी बनाने का काम किया जा रहा था बीते रोज बारूद से हुए विस्फोट से पूरा गांव दहल गया। विस्फोट की जानकारी लगते ही सिरसौद थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार सिरसौद गांव में इरशाद खान के परिवार के लोग रविवार को घर में आतिशबाजी बनाने का काम कर रहे थे, तभी अचानक बारूद में ब्लास्ट हो गया। इस विस्फोट की चपेट में आने से आकाश खान उम्र 24 वर्ष पुत्र इरशाद खान, नेहा खान उम्र 22 वर्ष पुत्री इरशाद खान, इरशाद खान की पुत्री हिना का 3 वर्षीय बेटा सिफान खान झुलस गए। वहीं बारूद में विस्फोट से घर में आग लग गई, आग से गृहस्थी का सामान जल गया और घर की छत के परखच्चे उड़ गए।