शिवपुरी
आज सड़कों पर उमड़ेगा भक्तों का सैलाब, खटीक समाज की माँ काली की विदाई, ये है समय- Shivpuri News

शिवपुरी। शारदीय नवरात्रे समाप्त होने के बाद आज विजयदशमी के अवसर पर खटीक समाज द्वारा स्थापित मां काली का विसर्जन किया जाएगा। बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी सड़कों पर भक्तों का विशाल जनसमूह आपको देखने को मिलेगा। जिसमें भक्त मां काली को अपने कंधों पर पालकी में विराजित कर भागते हुए शहर की सड़कों पर नजर आएंगे।
माँ काली के विसर्जन का समय और रूट
आज मां काली को विसर्जन के लिया दोपहर 3:30 ले जाय जाएगा। मां काली की प्रतिमा की पालकी विशाल जनसमुह के साथ शहर के सईसपूरा खटीक मोहल्ला से उठा कर कमलागंज, माधव चौक, पुराना बस स्टैंड, विष्णु मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर मेला ग्राउंड, चिताहरण मंदिर से होकर गणेश गोरी कुंड में मां काली का विर्सजन किया जायेगा।