आज शाम 6:30 बजे शहर के इन मार्गों से गुजरेगी शहीद अमर शर्मा की अंतिम यात्रा- Shivpuri News

शिवपुरी। आज शाम 6:30 बजे शहीद सैनिक अमर शर्मा को लेकर एसएएफ मुख्यालय ,बालाजीधाम, मेडिकल कॉलेज तिराहा , हैप्पी डेज स्कूल ग्वालियर बायपास चौराहा, नवग्रह मंदिर, कमला गंज,माधव चौक, गुरुद्वारा चौराहा, राजेश्वरी रोड, तात्या टोपे समाधि स्थल , अग्रसेन चौक, पोलो ग्राउंड, जिला पंचायत कार्यालय , पुलिस परेड ग्राउंड, पोहरी बाईपास चौराहा, शिवा कॉलोनी, रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग ,सिंह निवास होते हुए उनके पैत्रिक निवास के गांव पहुंचेंगे।
आपको बता दें शहीद जवान अमर शर्मा शिवपुरी जिले के सिरसौद के खरइ भाट के रहने वाले थे। अमर का जन्म 1996 में हुआ था। पिता पेशे से किसान हैं अमर ने 2015 में छतरपुर में सेना की भर्ती दी थी। जिसके बाद जबलपुर में ट्रेनिंग की और गुवाहाटी में पहली पोस्टिंग मिली थी। इसके बाद अमर की पोस्टिंग लद्दाख के सियाचिन में हुई थी।
सेना में भर्ती होने के बाद 2020 में अमर की शादी हुई थी। 26 साल के अमर शर्मा सियाचिन में तैनात थे। जहां हाड़ कंपा देने वाली सर्दी -30 डिग्री में वह दुश्मनों से देश की रक्षा के लिए डटे हुए थे। ड्यूटी के दौरान हॉर्ट अटैक से अमर का निधन हो गया। परिजनों को बुधवार शाम आर्मी हेड क्वार्टर से बेटे के निधन की सूचना मिली, जिसके बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।