आज शहर के इन क्षेत्रों में बन्द रहेगी बिजली की सप्लाई, देखें कॉलोनी के नाम

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. डाक बंगला उपकेन्द्र के अंतर्गत आने वाले 11 के.व्ही. खुड़ा फीडर तथा रजौआ सबस्टेशन अंतर्गत आने वाले 11 के.व्ही.नदोरा फीडर तथा 11 के.व्ही.इंड्रस्टियल एरिया, 11 के.व्ही.झांसी तिराहा एवं 11 के.व्ही. लुधावली फीडर पर 09 अक्टूबर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
09 अक्टूबर को उक्त 11 के.व्ही. खुड़ा फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक संतोषी माता मंदिर, सर्किट हाउस, शक्तिपुरम खुडा, रामबाग कॉलोनी, न्यू पोलिस लाईन एंव आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगें। इसी प्रकार 09 अक्टूबर को उक्त 11 के.व्ही. नदोरा पम्प फीडर के बंद रहने से प्रातः 08 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नदौरा, सापरारा देवरी, ऐनपुरा में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
इसी प्रकार 11 के.व्ही.इंड्रस्टियल एरिया, 11 के.व्ही.झांसी तिराहा एवं 11 के.व्ही. लुधावली फीडर के बंद रहने से प्रातः 08 बजे से प्रातः 10 बजे तक 11 के.व्ही.इंड्रस्टियल गुना नाका क्षेत्र, विजयपुरम, कृष्ण पुरम, महावीर नगर, महल कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, लुहारपुरा, वीर सावरकर कॉलोनी तथा लुधावली एवं गऊशाला क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।