आज शहर के इन क्षेत्रों में 4 घण्टे बन्द रहेगी बिजली की सप्लाई, देखें कॉलोनी के नाम

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. होमगार्ड फीडर एवं 33/11 के.व्ही. बाणगंगा उपकेन्द्र से संबंधित 11 के.व्ही.फीडरों पर 9 नवंबर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 33 के.व्ही. होमगार्ड फीडर से संबंधित 11 के.व्ही.झांसी तिराहा, इमामबाड़ा, जवाहर कॉलोनी, नीलगर चौराहा, लुधावली, इंडस्ट्रियल एरिया गुना नाका, खेड़ापति कॉलोनी फीडरों के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक राघवेंद्र नगर, झांसी तिराहा, इमामबाड़ा, जवाहर कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, पुरानी शिवपुरी, गोविंद नगर, दीनदयाल पुरम, तारकेश्वरी कॉलोनी, नीलगर चौराहा, महल कॉलोनी, खेड़ापति कॉलोनी, आदर्श नगर, तुलसी नगर, कृष्ण पुरम कॉलोनी, गुरुद्वारा, राजेश्वरी रोड, वर्मा कॉलोनी, लुधावली, आहार पोषण केंद्र, बीएसएनएल, आईटीबीपी, सांची दूध डेयरी एवं ओम डिस्पोजल क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33/11 के.व्ही. बाणगंगा उपकेन्द्र पर 9 नवंबर को सुबह 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक 11 के.व्ही. सिटी फीडर प्रभावित रहेंगे।




