शिवपुरी
आज शहर के इन क्षेत्रों में 4 घण्टे बन्द रहेगी बिजली की सप्लाई, देखें कॉलोनी के नाम

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33/11 के.व्ही.बालाजीधाम उपकेन्द्र के 11 के.व्ही.हाउसिंग बोर्ड फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 20 नवम्बर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
20 नवम्बर को 11 के.व्ही.हाउसिंग बोर्ड फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेडिकल कॉलेज के आसपास का क्षेत्र, तात्या टोपे नगर, ठकुरपुरा, ग्वालियर बायपास, संतुष्टि कॉलोनी एवं राम स्टील के आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।