शिवपुरी
आज शहर के इन क्षेत्रों में 4 घंटे बन्द रहेगी बिजली की सप्लाई, देखें कॉलोनी के नाम

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र फतेहपुर से निकलने वाले 11 के.व्ही. फतेहपुर, बस स्टेण्ड एवं मनियर फीडरों से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 24 फरवरी को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
11 के.व्ही. फतेहपुर, बस स्टेण्ड एवं मनियर फीडर 24 फरवरी पर दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक श्रीराम कॉलोनी, रघुवंशी कोठी, पोहरी चौराहा, गायत्री कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी, अमृत विहार कॉलोनी, बस स्टेण्ड से संबंधित क्षेत्र तथा मनियर बीज गोदाम, दुबे नर्सरी, लालमाटी, मुदगल कॉलोनी क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।