शिवपुरी
आज शहर के इन क्षेत्रों में बन्द रहेगी बिजली की सप्लाई, देखें कॉलोनी के नाम

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव होने के कारण 33/11 के.व्ही.बाणगंगा उपकेन्द्र अंतर्गत आने वाले 11 के.व्ही. टी.व्ही.टावर फीडर से संबंधित क्षेत्रों में 18 जुलाई को विद्युत प्रभाव बंद रहेगा। उक्त फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक पटेल नगर, अशोक विहार, शिव शक्ति नगर, विवेकानंदपुरम, शांति नगर इत्यादि आस पास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इसके अलावा 33 के.व्ही.रन्नौद फीडर से संबंधित क्षेत्रों में 18 जुलाई को विद्युत प्रभाव बंद रहेगा। उक्त रन्नौद फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र रन्नौद एवं अकाझिरी से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।