आज ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में सिंधिया के साथ पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी सम्मिलित होंगे

शिवपुरी। लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी की घोषणा होने से पहले से ही भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे लगातार बढ़ते रहे और क्षेत्र में विभिन्न समाजों के साथ भी उनकी बैठक जारी है। इसी क्रम में मंगलवार की रात सिंधिया ब्राह्मण समाज के जन संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में सिंधिया के अलावा मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और भाजपा के स्टार प्रचारक पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी उनके साथ रहेंगे।
जारी दौरे की सूचना के अनुसार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार की शाम 5 बजे सबसे पहले कोलारस पहुंचेंगे यहां वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रात 9 बजे स्टार गोल्ड होटल में आयोजित ब्राह्मण समाज के जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस आयोजन में मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और भाजपा के स्टार प्रचारक पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी शामिल होंगे। इसके बाद सिंधिया शिवपुरी में ही रात्रि विश्राम करेंगे तो वहीं दोनों नेता शिवपुरी से मंगलवार की रात ही रवाना हो जाएंगे।