आज ट्राफिक डायवर्ट रहेगा, पोहरी चौराहे से नही जाएंगी बस, पढें पूरी जानकारी
शिवपुरी। लोकसभा चुनाव के नामांकन पत्र जमा करने और ज्योतिरादित्य सिंधिया की चुनावी सभाओं को लेकर आज शहर में सुबह 10 बजे से ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। यातायात पुलिस के अनुसार पोहरी बस स्टैंड से बसों का संचालन सिहंनिवास पुल होकर गुना और ग्वालियर की तरफ रवाना रहेगा। इसी प्रकार ग्वालियर एवं गुना से आने वाली बसे सिंहनिवास पुल होकर पोहरी बस स्टैंड की तरफ आएगी। सभी यात्री बसों का संचालन पोहरी चौराहा की तरफ प्रतिबंधित रहेगा।
इसी तरह अग्रसेन चौराहा से एमएम चौराहा, पोहरी चौराहा एवं एमएम चौराहा से कलेक्ट्रेट रोड होते हुए रोटरी चौराहा, रोटरी चौराहा से अस्पताल चौराहा तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। माधव चौक से अस्पताल चौराहा तक का सामान्य ट्रैफिक कार्यक्रम होने तक बंद रहेगा।
गुना की तरफ से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले समस्त प्रकार के वाहनों की पार्किंग फतेहपुर रोड पर आशीर्वाद हॉस्पिटल के पास की जाएगी। पोहरी एवं ग्वालियर की तरफ से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले समस्त प्रकार के वाहनों की पार्किंग बीटीपी स्कूल, गांधी पार्क एवं अनाज मंडी में की जाएगी। करैरा एवं पिछोर से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले समस्त प्रकार के वाहनों की पार्किंग हुसैन टेकरी एवं पुराना बस स्टैंड में की जायेगी।