शिवपुरी

अग्निवीर भर्ती के संबंध में अभ्यर्थियों हेतु दिशा-निर्देश जारी, ठहरने की निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध

शिवपुरी। जिला प्रशासन द्वारा आगामी अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के सुचारु संचालन हेतु अभ्यर्थियों को भर्ती स्थल पर लाने-जाने और उपस्थित रहने के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही जिले में बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों हेतु निशुल्क ठहरने की उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

भर्ती स्थल पर क्या ले जाने की अनुमति‍ रहेगी
आर्मी कर्नल द्वारा स्पष्ट किया गया है कि अभ्यर्थी स्कूल साइज तक का बैग ला सकते हैं, जिसमें उनके अभ्यर्थन संबंधी आवश्यक दस्तावेज, खाने का छोटा डिब्बा एवं पानी की बोतल होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त मोबाइल फोन लाना भी अनुमति प्राप्त है।

भर्ती स्थल पर क्या नहीं लाना है:
भर्ती स्थल पर कोई भी दवाई, इंजेक्शन, बड़ा बैग, कीमती या भारी वस्तुएं लाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही सभी अभ्यर्थियों से आग्रह किया गया है कि वे अपने एडमिट कार्ड पर अंकित दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें।

अभ्यर्थियों हेतु निशुल्क ठहराव व्यवस्था
जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में शहर में कुल 7 स्थानों पर निशुल्क रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है, जहां अभ्यर्थियों को ठहराया जा सकेगा। इन स्‍थलों में
मारवाड़ी समाज धर्मशाला, मोर मार्केट – क्षमता: 200 | संपर्क: 9425713388
जैसवाल जैन समाज धर्मशाला, शंकर कॉलोनी – क्षमता: 300 | संपर्क: 9131893828
परिणय वाटिका मैरिज गार्डन, दो बत्ती चौराहा – क्षमता: 300 | संपर्क: 9827744087
शिवम सेठ स्टेट मैरिज गार्डन, विष्णु मंदिर – क्षमता: 200 | संपर्क: 6260660315
अग्रवाल धर्मशाला, न्यू ब्लॉक – क्षमता: 200 | संपर्क: 8085335533
ऋषि मैरिज गार्डन, गायत्री मंदिर – क्षमता: 200 | संपर्क: 6265378992
पारस मैरिज गार्डन, सेंट बेनेडिक्ट स्कूल के पास – क्षमता: 200 | संपर्क: 9425136489 शामिल है।
जिला प्रशासन ने समस्त अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, और केवल प्रामाणिक सूचना एवं अपने एडमिट कार्ड पर दिए निर्देशों का ही पालन करें। किसी भी सहायता हेतु स्थानीय हेल्प डेस्क पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!