अवैध संबंध के चलते साले ने की थी रूपसिंह की हत्या, पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी निवासी में बीते रविवार की रात हुए अंधे कत्ल का खुलासा किया है। बता दें कि बीती रविवार की रात ग्राम अमरपुर जिला झांसी निवासी रूपसिंह अपनी ससुराल आया था जहां देर रात किसी ने युवक के सिर पर लाठी मारकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है।
पुलिस ने इस पूरे मामले में बताया कि उस रात की घटना इस प्रकार है, मृतक रूपसिंह कुशवाह पुत्र बृजलाल कुशवाह उम्र 30 साल निवासी ग्राम अमरपुर थाना रक्शा जिला झांसी उ.प्र. 18 सितम्बर को अपनी ससुराल ग्राम देवरी थाना खनियाधाना मे आया था। उसी रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच मृतक के नाबालिग साले ने अपनी भाभी के साथ मृतक रुपसिह द्वारा को अबैध सम्बंध बनाते देख लिया और रुपसिह के सिर मे लाठी से हमला कर दिया। जिसमें युवक की मौत हो गई थी।
खनियाधाना पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त लाठी बरामद कर ली है। आरोपी के नाबालिग होने के चलते उसे किशोर न्यायालय शिवपुरी मे पेश किया गया जहां से उसे बाल सम्प्रेक्षण गृह गुना मे दाखिल किया गया है। उक्त अंधे हत्या काण्ड का खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी राजेश सिह चन्देल द्वारा पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
उक्त कार्यवाही मे निरी. तिमेश कुमार छारी मय उनि रामवरनसिह तोमर , सउनि गुलाबदास , आर. रवि वाथम , आर. अरूण मेवाफरोष , आर. देवेन्द्र गुर्जर, आर. धर्मेन्द्र सिह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।