शिवपुरी

अब गूंगा बहरा हसनैन बोल व सुन सकेगा, माधुरी की बचेगी जान, विधायक देवेन्द्र जैन ने बांटे 7 लाख रूपए के स्वीकृति पत्र

शिवपुरी। शहरी क्षेत्र में निवास करने वाला श्रबण बाधित (गूंगा व बहरा) हसनैन कुर्रेशी अब बोल व सुन सकेगा तथा सिरसौद की माधुरी की जान बच सकेगी। इन दोनों के आपरेशन के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत विधायक देवेन्द्र जैन ने 7 लाख रूपए के स्वीकृति पत्रों का वितरण अपने आवास पर किया।

उल्लेखनीय है कि जन्म से 18 बर्ष तक के बच्चों में 4 डी अर्थात डिफेक्ट ऑफ बर्थ , डिसीज, डिफीशीयनसी, एवं डिसीज के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम अंतर्गत प्रतिवर्ष दो लाख से अधिक बच्चों का स्कूल व आंगनवाडी केन्द्रों पर स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचारित किया जाता है। इसके अतिरिक्त ऐसे बच्चे जिन्हें आपरेशन की आवश्यकता है उनका पूर्व निर्धारित पैकेज के अनुसार उपचार कराया जा रहा है।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना बच्चों के जीवन में बरदान साबित हो रही है। उनकी जीवन रक्षक बन रही है। शिवपुरी विधान सभा में आने वाले शहरी क्षेत्र तथा सिरसौद में निवास करने वाले ऐसे ही दो बच्चों को शिवपुरी विधायक देवन्द्र जैन द्वारा आपरेशन कराने के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 7 लाख रूपए के स्वीकृति पत्रों का विततरण किया, जो दो बच्चों को स्वीकृति पत्र आज बांटे गए हैं, उनमें शिवपुरी के सईसपुरा में निवास करने वाला हसनैन कुर्रैशी पुत्र शाहिद कुर्रेशी जन्म से ही गूंगा व बहरा है। उसकी उम्र 2 वर्ष से अधिक हो जाने के बाद भी न तो बोल पाता है न ही सुन पा रहा है। ऐसे में आरबीएसके चिकित्सकों ने आंगनवाडी केन्द्र पर उसका परीक्षण किया और सीएमएचओ कार्यालय आवेदन देने की समझाईश दी। जिस पर आज हसनैन के कॉकलीयर इम्पलांट सर्जरी हेतु 6 लाख 50 हजार रूपए का स्वीकृति पत्र वितरण किया जिससे उसका ग्वालियर के अग्रवाल हॉस्पीटल एवं रिसर्च सेंटर पर अपना आपरेशन हो सकेगा और वह आपरेशन के बाद थैरेपी प्राप्त कर बोल व सुन पाएगा।

इसी प्रकार जन्म से ही पीठ पर फोडा अर्थात न्यूरल टयूब डिफेक्ट के साथ जन्मी माधुरी पुत्री सूरज सिंह मौर्य निवासी ग्राम सिरसौद विकासखंड शिवपुरी के फोडे का यदि उपचार नही होता तो वह कैंसर जैसी भयावह बीमारी से ग्रसित हो सकती थी। उसे विधायक देवेन्द्र जैन द्वारा 55 हजार रूपए का स्वीकृति पत्र प्रदाय किया। जिससे उसका इन्दौर के मलटी स्पेशयल्टी नोबल हॉस्पीटल इन्दौर में आपरेशन संभव हो सकेगा। माधुरी के पिता किसान है वह उनकी माली हालत ऐसी नही कि वह इतना रूपया खर्च कर उसका आपरेशन करा सकते थे।

माधुरी व हसनैन के परिजनों के चेहरों पर अपने नैनिहालों के आपरेशन के लिए लाखों और हजारों के स्वीकृति पत्र देखकर खुशी की लहर दौड गई और उन्होंने विधायक का बहुत आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!