अपहरण का खुलासा: बेटे से पैसे वापिस लेने के लिए किसान ने खुद रची थी अपने अपहण की साजिश

शिवपुरी। बीते गुरुवार को थाना सिरसौद पर होतम यादव पुत्र लक्ष्मण यादव उम्र 50 साल निवासी ग्राम खोरघार सिरसोद की किन्ही अज्ञात बदमाशों द्वारा सुबह खेत की रखवाली करते समय अपहण व फिरौती में 6 लाख रूपये की मांग कर मारपीट की जाने की खबर मिली, सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा क्षेत्र की घेराबंदी कराई गई।
अपहृत के लड़के साहब सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके पिता का किन्ही अज्ञात बदमाशों ने फिरौती के लिये अपहरण कर लिया है। अपहृत व्यक्ति ने अपने मोबाइल से अपने लड़के राजेन्द्र यादव को फोन लगाकर रोते हुए बताया कि उसे सतनबाड़ा के जंगलों में अपहरण करके लाया गया है, उसके साथ मारपीट कर रहे हैं, 6 लाख रूपये की फिरौती की व्यवस्था करो, ऐसा कहकर फोन बंद कर लिया।
फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी परिवारजनों द्वारा प्रस्तुत की। तत्काल मोबाइल की लास्ट लोकेशन थाना सतनवाडा क्षेत्र में होने से, थाना प्रभारी सिरसोद उनि. मुकेश दुबोलिया, थाना प्रभारी सतनवाड़ा उनि. सुनील राजपूत, थाना प्रभारी गोपालपुर उनि. विनोद यादव के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गई। अपहृत व्यक्ति के परिवार से विस्तृत बात की गई तो अपहृत व्यक्ति के छोटे लड़के राजेन्द्र का आचरण ठीक नहीं होना पाया गया, वह रेलवे में भुसावल में बाबू की नौकरी लगने के नाम पर पिता से 15 लाख रुपए ऐंठ चुका था।
राजेन्द्र की कल की लोकेशन भी भुसावल महाराष्ट्र की जगह शिवपुरी में पाई गई। राजेन्द्र को उसकी लोकेशन ट्रेस कर सिरसोद थाना प्रभारी ने पूछताछ की तो कहानी की परतें खुली। अपहृत को पुलिस सर्चिग में थाना सतनवाड़ा, थाना सिरसोद पुलिस ने सतनवाड़ा के जंगल में झिरना सरकार मंदिर से ढूंढ निकाला व परिजनों को सुपुर्द किया। पिता ने अपने छोटे लड़के राजेन्द्र को कई बार भुसावल में रेलवे में नौकरी लगने व पैसों की जरूरत होने पर खाते में लाखों रूपए उधार लेकर जमा कराये गये जो लड़का वापस नहीं कर रहा था उधारी वालों का उधारी के रूपयो का दबाव होने से पिता ने स्वयं ही अपने अपहण की झूठी कहानी बनाई जिससे दबाव बनाकर छोटे लड़के से रूपए वापस मिल जाये व उधारी वालों का दबाव कम हो जाए।