शिवपुरी
अज्ञात कारणों के चलते महिला ने गटका जहर, इलाज के दौरान मौत- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के ग्राम महरोली निवासी 35 वर्षीय महिला ने बीती रात अपने घर पर जहर खा लिया। जब महिला की तबीयत बिगड़ी तो परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शव का पीएम कराने के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी।
जानकारी के अनुसार ग्राम महरोली निवासी विमलेश जाटव पत्नी रामबरन जाटव उम्र 35 साल ने अज्ञात कारणों के चलते बीती रात अपने घर पर जहर खा लिया। जब महिला की तबीयत बिगड़ी तो परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में महिला ने उपचार के दौरान देर रात दम तोड़ दिया। आज सुबह बॉडी का पीएम कराने के बाद बॉडी परिजनों को सुपुर्द कर दी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।